36 की महिला, 16 का ब्वायफेंड, फेसबुक पर इश्क

कारोबारी की 36 साल की पत्नी को 16 साल के लड़के से प्रेम हो गया। दोनों की बातचीत फेसबुक पर शुरू हुई और फिर कई मुलाकातें भी हुईं। इसका पता कारोबारी को चला तो उसने पत्नी के प्रेमी की हत्या की साजिश तैयार कर दी। भनक लगने पर महिला ने अपने ब्वायफ्रेंड को बता दिया। रविवार को किशोर के घरवाले कोतवाली पहुंचे और महिला के परिवार के खिलाफ तहरीर दी।



बिहारीपुर के रहने वाले व्यापारी की 35 साल की पत्नी की सवा साल पहले फेसबुक पर सोलह साल के लड़के से चैटिंग होने लगी। फेसबुक पर मैसेज भेजने से बात बढ़ी और दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। दोनों कई बार मिले भी। कुछ दिन पहले महिला के पति को इसका पता चल गया। उसने पत्नी को मना किया लेकिन वह नहीं मानी।

Read It Or Miss It

>   WWE in India: This is awesome!

>   Katrina's reaction when asked about rumoured break...



इस पर कारोबारी ने पत्नी के प्रेमी को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी। उसने बीवी के प्रेमी की हत्या का तानाबाना बुनना शुरू कर दिया। इसी बीच महिला को पता चल गया कि उसका पति प्रेमी को मारना चाहता है। उसने ब्वायफ्रेंड को मैसेज कर पति का प्लान बता दिया। डरे प्रेमी ने पूरी घटना घरवालों को बताई। रविवार को लड़के के साथ घरवाले कोतवाली पहुंचे।

उनका आरोप था कि लड़के के साथ जानबूझकर महिला ने दोस्ती की है और अब उसकी जान को खतरा हो गया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। महिला ने काट ली थी हाथ की नस
कोतवाली में प्रेमी ने बताया कि वह महिला से शादी करना चाहता है।

उसने महिला से कहा कि वह तैयार नहीं हुई। इस पर उसने महिला से बातचीत करना बंद कर दिया था। इससे नाराज होकर महिला ने अपने हाथ की नस काट ली थी और जान देने की कोशिश की थी।
Share:

No comments:

Post a Comment

Popular

Search This Blog

Advertisement

Labels

Blog Archive